• breaking
  • News
  • राहुल गांधी के खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा, इस बार ‘आरएसएस-कौरव’ टिप्पणी पर केस

राहुल गांधी के खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा, इस बार ‘आरएसएस-कौरव’ टिप्पणी पर केस

2 years ago
64

RSS को 21वीं सदी का कौरव बताकर फंसे राहुल गांधी, दर्ज हुआ मानहानि का केस | rahul gandhi defamation case on saying rss 21st century kauravas | TV9 Bharatvarsh

01 अप्रैल 2023/  उत्तराखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल, राहुल गांधी ने हरियाणा में कहा था कि आरएसएस 21वीं सदी का कौरव है, जिसको लेकर आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए 12 अप्रैल को सुनवाई की तारीख रखी है. कमल भदौरिया ने अपने वाद में कहा कि राहुल गांधी के बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें आहत हुआ हैं. जिसके चलते उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लेकर हरिद्वार कोर्ट में वाद दायर किया है.

दरअसल, राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 को कुरुक्षेत्र अंबाला में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था. राहुल गांधी ने कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और हाथ में लाठी लिए होते हैं. इसको लेकर आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था, जिसमें कमल भदौरिया ने कहा कि देश में कहीं पर भी कोई विपत्ति आती है तो आरएसएस एक अहम भूमिका निभाता है. यह वाद कमल भदौरिया के वकील अरुण भदौरिया की ओर से दाखिल किया गया है.

12 अप्रैल को रखी गई तारीख 
आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने कहा कि आरएसएस से देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. इसके बावजूद भी राहुल गांधी ने ऐसा कहा. आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया कनखल के रुद्र विहार के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने वाद में कहा कि देश में कहीं पर भी कोई विपत्ति आती है तो आरएसएस एक अहम भूमिका निभाता है और राहुल गांधी के बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें आहत हुआ हैं. जिसके चलते उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लेकर हरिद्वार कोर्ट में वाद दायर किया है. इसी के चलते कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए 12 अप्रैल को सुनवाई की तारीख रखी है.

 

 

Social Share

Advertisement