• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में भारतीय वेटलिफ्टिंग की पहली महिला सुपरस्टार कुंजरानी देवी समेत 6 अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों का सम्मान

रायपुर में भारतीय वेटलिफ्टिंग की पहली महिला सुपरस्टार कुंजरानी देवी समेत 6 अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों का सम्मान

2 years ago
48

रायपुर,27 मार्च 2023/  रविवार को राजधानी रायपुर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दिल्ली के पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड वेटलिफ्टिंग और जूडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पद्मश्री कुंजरानी देवी, अर्जुन अवार्डी गीता रानी, सनामाचा चानू, अकरम शाह,अनिता चानू और तोंबी देवी को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कुंजरानी देवी ने कहा कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी खेल में दे दी और अब खेलो इंडिया की सदस्य होने के साथ CRPF में कमांडेंट हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल एकेडमी नहीं है और ऐसे में पॉलिसी पता करूंगी और जितनी भी मदद चाहिए मैं करूंगी। क्योंकि देश के किसी भी राज्य की होने से पहले मैं एक हिंदुस्तानी हूं, और मेरे लिए सब एक हैं।

प्रदेश के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुंज रानी देवी ने कहा कि मुझे बोलने की कम और खेलने की आदत ज्यादा है और मेरी कोशिश है कि मैं खेल सुविधाएं बढ़ाने में मदद कर सकूं।

अर्जुन अवॉर्डी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी अकरम शाह ने समारोह में मौजूद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश में जितने भी अच्छे खिलाड़ी निकले हैं, उनमें ज्यादातर गरीब परिवार से हैं। हमने टारगेट तय किया और हार नहीं मानी। इसलिए आप भी पूरे जज्बे और जुनून के साथ अपने लक्ष्य को पाने में जुट जाइए।

इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

पद्मश्री कुंजरानी देवी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर, खेल रत्न अवार्डी 1996-97, अर्जुन अवार्डी 1990 एवं ओलंपियन 2004 एथेंस, कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट

गीता रानी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर, अर्जुन अवार्डी 2007, कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट 2006

सनामाचा चानू, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर, अर्जुन अवार्डी 2000, कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट 2002, ओलंपियन 2004 एथेंस

अकरम शाह, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, ओलंपियन 2004 एथेंस एवं अर्जुन अवार्डी 2003

अनिता चानू, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, अर्जुन अवार्डी 2004

तोंबी देवी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी ओलंपियन 2008 बीजिंग एवं अर्जुन अवार्डी 2007

Social Share

Advertisement