• breaking
  • Chhattisgarh
  • राहुल को मिली सजा मामले में कांग्रेस की आपात बैठक : राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ कई बड़े नेता होंगे शामिल,भूपेश बघेल, मोहन मरकाम वर्चुअली जुड़ेंगे

राहुल को मिली सजा मामले में कांग्रेस की आपात बैठक : राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ कई बड़े नेता होंगे शामिल,भूपेश बघेल, मोहन मरकाम वर्चुअली जुड़ेंगे

2 years ago
81

राहुल गांधी मामले पर कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक, मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग; देशभर में प्रदर्शन का प्लान

रायपुर, 24 मार्च 2023/  कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हुई दो साल की सजा के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और PCC चीफ मोहन मरकाम वर्चुअली इस बैठक में हिस्सा लेंगे। शाम 5 बजे होने वाली बैठक में स्टीयरिंग कमेटी,पीसीसी चीफ, सीएलपी नेता समेत कई मेंबर्स जुड़ेंगे।

यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में रखी गई है। इसलिए दिल्ली से बाहर के नेता मीटिंग से वर्चुअली जुड़ने वाले है। कांग्रेस हाईकमान की इस बैठक में राहुल गांधी को हुई सजा के बाद पार्टी की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में इस फैसले को लेकर देशभर में विरोध दर्ज कराने पर भी सहमति बन सकती है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर उठाया सवाल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, कोर्ट का फैसला आया है वो सबके सामने है। और इसमें जमानत ले ली गई है। अब इस मामले में आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने राहुल गांधी को मीरजाफर तक कहा। राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। राजनीतिक लड़ाइयां भी हो सकती है। लेकिन दूसरे के प्रति जो सम्मान का भाव था वो खत्म हो चुका है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कांग्रेस और राहुल गांधी बीजेपी के दो टारगेट हैं। राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं। बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं। बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल बीजेपी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि राहुल गांधी द्वारा मोदी उपनाम के खिलाफ की गई गलत टिप्पणी से पूरे मोदी समुदाय का मान घटा है। कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में उन्हें जमानत भी दे दी है।

Social Share

Advertisement