IND V/S AUS तीसरा वनडे : ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, लाबुशेन 28 रन बनाकर आउट; 30 ओवर के बाद स्कोर 149/5
22 मार्च 2023/ भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बना लिए है। एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।
मार्नस लाबुशेन (23 रन) को कुलदीप यादव ने शुभगन गिल के हाथों कैच कराया। यह कुलदीप का दूसरा विकेट है। उन्होंने डेविड वार्नर (23 रन) को आउट किया।
इससे पहले, पंड्या ने तीन विकेट लिए। उन्होंने मिचेल मार्श (47 रन) को बोल्ड किया। फिर कप्तान स्टीव स्मिथ (0 शून्य) को राहुल के हाथों कैच कराया। पंड्या ने वनडे की 8 पारियों में स्मिथ को 5वीं बार आउट किया है। उन्होंने ट्रेविस हेड (33 रन) का भी विकेट लिया।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट…
पहला: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या ने स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर पंड्या ने मार्श को बोल्ड कर दिया।
चौथा: 25वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने वार्नर को पंड्या के हाथों कैच कराया।
पांचवां : 29वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
हेड-मार्श ने दिलाई मजबूत शुरुआत
ट्रेविस हेड और मिचेल मार्च की जोड़ी ने कंगारुओं को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 65 गेंद पर 68 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। यहां हेड 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने चलता किया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में वार्नर की वापसी
मेहमान टीम में कैमरून ग्रीन की जगह डेविड वार्नर की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।