• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजस्व मंत्री बोले-फसल नुकसान का जल्द होगा सर्वे,15 दिनों में मुआवजा राशि देने का प्रावधान

राजस्व मंत्री बोले-फसल नुकसान का जल्द होगा सर्वे,15 दिनों में मुआवजा राशि देने का प्रावधान

2 years ago
67

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे कोरबा ऐसे हुआ स्वागत, देखिये वीडियो

रायपुर, 21 मार्च 2023/  विधानसभा सभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान का मुद्दा उठा। बीजेपी के सदस्य शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि बरसात से हुए नुकसान का सरकार ने संज्ञान नहीं लिया। अजय चंद्राकर बोले- रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान सरकार की नीतियों से बेबस हो गया है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नुकसान का मूल्यांकन कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की। इस पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सभी जिला कार्यालयों को निर्देशित किया गया है। आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से 8 व्यक्ति और 36 पशुओं की जान गई है। फसल क्षति का आंकलन अभी जारी है। 15 दिनों के भीतर मुआवजा राशि देने का प्रावधान है, जल्द ही आंकलन के बाद सहायता राशि जारी कर दी जाएगी।

Social Share

Advertisement