• breaking
  • News
  • संसद के दोनों सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित : सरकार राहुल गांधी की माफी और विपक्ष अडाणी मामले पर JPC की मांग पर अड़ा

संसद के दोनों सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित : सरकार राहुल गांधी की माफी और विपक्ष अडाणी मामले पर JPC की मांग पर अड़ा

2 years ago
71

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 20 मार्च 2023/  राहुल गांधी की माफी और अडाणी मामले पर हंगामे के बाद सोमवार सुबह स्थगित हुई सदन की कार्यवाही दोपहर बाद फिर शुरू हुई। राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर चली। भाजपा और कांग्रेस के हंगामे को लेकर लोकसभा को भी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले 13 मार्च को बजट के दूसरे चरण का सत्र शुरू हुआ था। सदन शुक्रवार तक लगभग स्थगित ही रहा। उसके बाद शनिवार और रविवार को दो दिन की छुट्‌टी थी। सोमवार को एक बार फिर सत्र शुरू हुआ लेकिन हंगामे के बाद फिर स्थगित कर दिया गया।

विपक्षी दलों की बैठक में TMC शामिल नहीं

इधर, विपक्षी दलों ने सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की। इसमें सभी नेताओं ने एक सुर में अडाणी मामले की जांच के लिए JPC गठन की मांग को लेकर आवाज उठाने पर सहमति जताई। इसके अलावा राहुल गांधी के घर पुलिस भेजने का मुद्दा भी संसद में उठाया जाएगा। राहुल को लंदन वाले भाषण पर भी बोलने की मांग विपक्ष करेगा। आज की बैठक में भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बनाए रखी। ममता का कोई भी सांसद या नेता विपक्ष दलों की आज हुई बैठक में शामिल नहीं हुआ।

Social Share

Advertisement