- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- गरीबों की छत पर सियासी बवाल : बृजमोहन बोले- कांग्रेस ने पराेसी हुई थाली गरीब से छीन ली, अब 6 महीने बचे तो घोषणाएं कर रहे
गरीबों की छत पर सियासी बवाल : बृजमोहन बोले- कांग्रेस ने पराेसी हुई थाली गरीब से छीन ली, अब 6 महीने बचे तो घोषणाएं कर रहे
रायपुर, 11 मार्च 2023/ भाजपा के रायपुर कार्यालय में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने आए। गरीबों के घर PM अावास योजना के तहत प्रदेश में नहीं बन पाने का भाजपा विरोध कर रही है। इस संबंध में बयान देते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को आवास योजना में शामिल किया।
मगर कांग्रेस ने यहां गरीबों को परोसी हुई थाली को छीनने का काम किया है। योजना में राज्यांश न देकर इसे लौटा दिया। राजेश मूणत ने कहा कि अब जब लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है तो घोषणाएं कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर कहा कि 6 महीने बचे और घोषणाएं की जा रही हैं, अरे टेंडर की प्रक्रिया होते होते ही 6 महीने बीत जाते हैं और ये कांग्रेस तो अब प्रदेश ये चला-चली के बेला में है, वेंटीलेटर पर है।
15 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में कांग्रेस ने झूठ बोला। जब से प्रदेश बना है तब से जो मकान गरीबों को मिले उन्हें लेकर कह दिया गया कि ये उन्होंने बनवाए। गरीब का हक छीना गया प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान प्रदेश के 20 लाख पात्र लोगों को नहीं मिले, अब उन्हीं की आवाज बुलंद करने के लिए 15 मार्च को पूरे प्रदेश से लोग रायपुर में जुटेंगे और हम विधानसभा का घेराव करंेगे।
हम मंत्री डहरिया के घर पर कब्जा कर लेते
बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को आरंग में मोर आवास अभियान में शामिल हुए। इसके तहत वहां कांग्रेस सरकार में मंत्री शिव डहरिया का निवास घेराव किया गया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जनता में इनता गुस्सा है कि वहां 5 हजार लोग शामिल हुए बैरीकेड तोड़कर लोग मंत्री डहरिया के घर के करीब पहुंचे हम तो डहरिया के घर में कब्जा कर लेते मगर शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन करके लौटे हैं।
जनता बदला लेगी
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को चुनावी वादे याद दिलाते हुए बृजमोहन ने कहा- शहरी गरीबों को दो कमरे का मकान देने का वादा था, आवासहीन लोगांे को सुविधाएं और संपत्तिकर आधा करने जैसे वादों का क्या हुआ। गरीबों के सर से छत छीनने का काम कांग्रेस ने किया है। अब जनता बदला लेगी 2023 के चुुनाव में । हमनें 90 विधानसभा के क्षेत्रों मंे मोर आवास अभियान के तहत आंदोलन किए कांग्रेस के नेताओं को जनता ने घेरा है।
जनता पूछ रही हमें मकान कब मिलेगा-मूणत
राजेश मूणत ने इस दौरान मीडिया के जरिए कांग्रेस से सवाल किए, उन्होंने कहा- कांग्रेस को स्पष्ट बाताना चाहिए कि मोर जमीन मोर आवास योजना से कितने मकान दिए, BSUP के मकान खाली पड़े हैं उनपर लोगों ने कब्जा कर लिया, जिनका हक है उन्हें नहीं मिल रहा, प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।
कांग्रेस ने जनता से फार्म भरवाए थे, 2017 में शिविर लगाकर । वादा किया था कि पक्का मकान और पट्टा देंगे । अब विधानसभा में सर्वे की बात कह दी, कैसे होगा सर्वे नहीं बताय, जैसे शराबबंदी पर कमेटी पर कमेटी बनाई। कोई काम नहीं किया। आंगनबाड़ी की महिलाओं का मानदेय बढ़ाएंगे कह दिया कब से मिलेगा ये नहीं बताया, क्या अप्रैल के बाद वित्तिय वर्ष आएगा उसमें मिलेगा बढ़ा मानदेय। ये कांग्रेस जनता का जन आक्रोश नहीं सह पा रही है इसलिए घोषणा कर रही। जनता पूछ रही है मुझे पक्का मकान कब मिलेगा। जनता की इस मांग के साथ सड़क पर भाजपा आंदोलन करेगी।