• breaking
  • Chhattisgarh
  • हाईवा और ट्रक में भिड़ंत से लगी आग, दोनों वाहन के चालक जिंदा जले

हाईवा और ट्रक में भिड़ंत से लगी आग, दोनों वाहन के चालक जिंदा जले

2 years ago
78
Road accident Video Korba: हाईवा और ट्रक में भिड़ंत से लगी आग, दोनों वाहन के चालक जिंदा जले

कोरबा, 24 फरवरी 2023/ कोरबा जिले के रिसदी-उरगा बाइपास मार्ग पर झगरहा के पास गुरुवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसके कारण दोनों ट्रक के ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। शुक्रवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका।

हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस पहुंची। 11 हजार केवी की बिजली लाइन को भी बंद कराया गया। नगर सेना, बालको और सीएसईबी की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी। राखड़ और चावल लोडेड ट्रक के ड्राइवर आग में जिंदा ही जल गए।

जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार की रात शहर के नजदीक ही दो ट्रकों के बीच इतनी जोर से भिड़ंत हुई कि दोनों ट्रकों में चंद मिनटों में ही आग लग गई। जब तक ट्रक में बैठे चालक भागने की कोशिश करते तब तक वह आग की चपेट में आ चुके थे और देखते ही देखते ट्रक में ही दोनों चालक की समाधि बन गई।

प्रशासन और पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू की लेकिन दोनों की जान बचाई नहीं जा सकी। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी के समीप घटित हुई है। बताया जाता है कि दोनों ट्रकों के बीच भिड़ंत हुई और दोनों ट्रक में ही आग लग गई जिसकी वजह से चालकों की जलने से मौत हो गई है।

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घंटों राहत एवं बचाव कार्य कर किसी तरह ट्रक में लगी आग को बुझा कर देर रात को यातायात को बहाल किया जा सका। हादसा कैसे हो किन परिस्थितियों में हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। मृतक दोनों चालक दूसरे राज्य के निवासी बताए गए हैं। पुलिस उनके शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

 

Social Share

Advertisement