• breaking
  • Education
  • परीक्षा की तैयारी समय सारणी बनाकर करना चाहिए, इससे काफी हद तक कम होता है तनाव

परीक्षा की तैयारी समय सारणी बनाकर करना चाहिए, इससे काफी हद तक कम होता है तनाव

2 years ago
132

Exam preparation: परीक्षा की तैयारी समय सारणी बनाकर करना चाहिए इससे काफी हद  तक कम होता है तनाव - Exam preparation should be done by making a time table  it reduces stress

23 फरवरी 2023/  बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर छात्रों को होने वाली समस्या सीधे परीक्षा परिणाम सीधा असर डालती है। इसलिए छात्रों को तनाव मुक्त होकर ही परीक्षा की तैयारी करना चाहिए।

छात्रों को परीक्षा की तैयारी समय सारणी बनाकर करना चाहिए इससे काफी हद तक तनाव कम होता है और तैयारी भी विषयवार व सुव्यवस्थित रहती है। इसके अलावा छात्रों को सबसे अधिक समस्या भाषा के विषयों में व्याकरण के हिस्से में आती है। इसलिए बेहतर हाेगा कि व्याकरण के हिस्से को तैयार करने के बाद एक बार अच्छे से दोहरा लें और परीक्षा में पूछे जाने वाले पत्र को लिखने के फार्मेट को एक बार अच्छे से तैयार कर लें, पत्र लेखन में अक्सर छात्रों को समस्या आती है। इसके साथ-साथ जरूरी है कि कम से कम दो बार सैंपल पेपर भी हल करें, इससे काफी मदद मिलेगी। इस हिसाब से तैयारी का प्रारूप रखने पर छात्रों को तनाव तो कम होगा ही साथ ही भाषाई विषयों की परीक्षा में अंक भी अधिक प्राप्त कर सकेंगे।

Social Share

Advertisement