• Uncategorized
  • PM के भाषण पर CM ने कहा – एक अडानी पूरे सत्ता पक्ष पर भारी है, भाजपा नेताओं को नाना का सरनेम लगाने की सलाह भी दी

PM के भाषण पर CM ने कहा – एक अडानी पूरे सत्ता पक्ष पर भारी है, भाजपा नेताओं को नाना का सरनेम लगाने की सलाह भी दी

2 years ago
99

रायपुर, 11 फरवरी 2023/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के दोनों सदनों में दिये गये भाषण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हमला जारी है। शनिवार को उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री सीना ठाेककर कह रहे थे कि वे कितनों पर भारी हैं। अभी तो लग रहा है कि एक अडानी पूरे सत्ता पक्ष पर भारी है। उन्होंने भाजपा नेताओं को नाना का सरनेम लगाने की भी सलाह दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभनपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले हेलीपैड पर कहा, प्रधानमंत्री ने जो कहा है कि नाना का सरनेम लगाने में शर्म आती है। अब भाजपा के साथियों से कहना चाहता हूं कि अब दादा का सरनेम लगाने की जगह नाना का सरनेम लिखा करें, क्याेंकि यह प्रधानमंत्री जी ने कहा है। इसलिए भाजपा के तमाम नेता अपने नेता का सरनेम लिखा करें, दादा का सरनेम न लिखें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री का भाषण बहुत अच्छा था। वे सीना ठोक-ठोककर कह रहे थे कि वे कितनों पर भारी हैं। वे सचमुच सब पर भारी होते अगर अडानी के बारे में भी बोल दिया होता। अभी तो लग रहा है कि एक अडानी पूरे सत्ता पक्ष पर भारी है। इसकी वजह से सत्ता पक्ष के लोग उसपर एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं। देश को विश्वगुरु बनाने के दावे पर उन्होंने कहा, जनसंख्या में तो हम आगे हैं। लेकिन गरीबी में कहिए, भूखमरी में कहिए, शिक्षा में सभी में हम लोग निचले पायदान पर हैं। और तो और पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश से भी हम लोग निचले स्तर पर हैं। ऐसे में विश्वगुरु कैसे बनेंगे।

Social Share

Advertisement