• breaking
  • Chhattisgarh
  • पूर्व सीएम का फर्जी फेसबुक अकाउंट, मैसेज भेज मांगे पैसे, रमन सिंह बोले- जालसाजों से रहे सावधान

पूर्व सीएम का फर्जी फेसबुक अकाउंट, मैसेज भेज मांगे पैसे, रमन सिंह बोले- जालसाजों से रहे सावधान

2 years ago
112

छत्तीसगढ़: 15 साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले रमन सिंह नहीं होंगे मिशन 2023 के लिए सीएम पद का चेहरा | Chhattisgarh: Raman Singh, who was Chief Minister for 15 years, will no

रायपुर, 09 फरवरी 2023/ सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। ताजा मामला रायपुर से सामने आया है। यहां साइबर ठग ने पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पैसे की मांग कर रहा है।

रमन सिंह ने जानकारी दी

मामला सामने आने पर पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह ने ऐसे ठगों से बचने की अपील की है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर साझा की है। कहा कि किसी ने उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है और लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार का लेनदेन न करें।

रमन सिंह के नाम शातिर ने बनाया फेक प्रोफाइल, FB के जरिए मांग रहे पैसे | Vicious created fake profile in the name of Raman Singh, asking for money through FB |

मालूम हो कि छत्‍तीसगढ़ में इससे पहले भी छत्‍तीसगढ़ सरकार के मंत्री और आइएएस-आइपीएस अफसरों का फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का मामला सामने आ चुका है। इसे लेकर पहले भी रायपुर के पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज है।

Social Share

Advertisement