टीम इंडिया को 109 रन का टारगेट : न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए
रायपुर, 21 जनवरी 2023/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 109 रनों का टारगेट दिया है। कीवी 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में मोहम्मद शामी की अगुआई में गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की। पहले ओवर में ही एलेन को शून्य पर पेवेलियन लौटाने के बाद गेंदबाजों ने दसवें ओवर तक पांच बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटा दिया था।
सातवें विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स और ममिचेल सेंटनर की 47 रनों की साझीदारी ने स्कोर बोर्ड को 100 रनों के ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने भी दो-दो विकेट लेकर शामी के तीन विकेट चटखाने के अभियान को मजबूती दी। जिसके हाथ में गेंद आई उसने विकेट चटकाई। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट चटकाकर कप्तान रोहित शर्मा के टास पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला में देरी को सही साबित कर दिया।