• breaking
  • Chhattisgarh
  • संविदा कर्मचारियों का रायपुर में बोला हल्ला, 26 जनवरी तक मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

संविदा कर्मचारियों का रायपुर में बोला हल्ला, 26 जनवरी तक मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

2 years ago
122

हजारों संविदा कर्मचारियों का रायपुर में बोला हल्ला, 26 जनवरी तक मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

रायपुर, 21 जनवरी 2023/ नियमितीकरण नहीं होने से नाराज प्रदेश के हजारों संविदा कर्मचारियों ने रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। पांच दिवसीय हड़ताल में सरकार के खिलाफ व्यंग्यात्मक प्रदर्शन कर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचाने में संविदा कर्मचारी सफल हुए। प्रदर्शन के आखरी दिन कर्मचारियों ने महापुरुषों और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में तिरंगा लिए लोक नृत्य के साथ अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए 26 जनवरी तक सरकार को अल्टीमेटम दिया। 26 जनवरी तक मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने कहा कि नियमितीकरण का वादा और हमारी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई है। चार सालों में हम लगातार अपनी मांगों से सरकार को अवगत करते आ रहे हैं। सरकार से निवेदन करते हैं कि संवेदनशीलता पूर्वक विचार करते हुए चुनावी जन घोषणा पत्र के वादे और हमारी नियमितीकरण की मांग को पूरा करने की घोषणा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के भाषण में करने का कष्ट करेंगे।

तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले यह वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा। लेकिन इस संबंध में एक कमेटी के गठन के अतिरिक्त आज तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। समस्त संविदा कर्मचारी सरकार की वादाखिलाफी से रुष्ट और आक्रोशित हैं। सरकार के ढुलमुल रवैये, वादाखिलाफी के कारण संविदा कर्मचारी अब आंदोलन पर जाने को विवश हो रहे हैं।

महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा और अशोक कुर्रे ने कहा कि सरकार वादा कर भूल गई है। कर्मचारियों की गुहार का कोई असर नहीं हो रहा है। इस कारण प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। 26 जनवरी को घोषणा नहीं होने की स्थिति में जल्द ही काम बंदकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। महासचिव श्रीकांत लास्कर ने कहा कि अन्य राज्यों में संविदा कर्मचारियों के भविष्य को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। 26 जनवरी को उचित निर्णय नहीं लेने पर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

विभिन्न जिलों से पहुंचे संविदा कर्मचारी

महासंघ के प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने बताया कि नियमितीकरण की मांग को लेकर 28 जिलों के 45 हजार संविदा कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। कांग्रेस सरकार का एक साल से कम का कार्यकाल बचा है। अगर सरकार अभी भी नहीं जागी तो नुकसान झेलने के लिए तैयार होना चाहिए। गौरतलब है कि राज्य के 54 विभागों में कुल 45 हजार संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं।
Social Share

Advertisement