• breaking
  • Chhattisgarh
  • कटघोरा अभी नहीं बनेगा जिला, ट्रांसपोर्ट नगर पर कमेटी करेगी फैसला

कटघोरा अभी नहीं बनेगा जिला, ट्रांसपोर्ट नगर पर कमेटी करेगी फैसला

2 years ago
100

naidunia

कोरबा, 14 जनवरी 2023/ कटघोरा को जिला बनाने की मांग कर रहे लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा । भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कटघोरा को जिला बनाने की मांग की पूरी नहीं हो पाएगी।

ट्रांसपोर्ट नगर के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण को लेकर सचिव स्तर पर अधिकारियों की कमेटी गठित की जाएगी। जांच के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थल के बारे में निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा के पालीताना क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शुक्रवार को पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत भी की।

नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछले साल सबसे कम घटना हुई, सबसे कम जवान हताहत हुए, सबसे कम आम नागरिक प्रभावित हुए। गोठान मवेशियों के डे केयर के रूप में उपयोगी साबित हो रहा है। विभिन्न आजीविका गतिविधियां भी गोठानों में संचालित हो रही हैं। यहां ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।

फसल सुरक्षा, रोड एक्सीडेंट की घटनाएं कम करने और ग्रामीण अंचल में बेहतर आजीविका सुनिश्चित करने के लिए गोठान बनाए गए हैं। महिलाएं गोठानों में बिजली उत्पादन भी करेंगी।

 

Social Share

Advertisement