• breaking
  • Chhattisgarh
  • पठान का 7 राज्यों में विरोध : बिहार में शाहरुख-दीपिका के खिलाफ FIR, यूपी-छत्तीसगढ़ में बेशरम रंग गाना हटाने की मांग

पठान का 7 राज्यों में विरोध : बिहार में शाहरुख-दीपिका के खिलाफ FIR, यूपी-छत्तीसगढ़ में बेशरम रंग गाना हटाने की मांग

2 years ago
111

बिहार में शाहरुख-दीपिका के खिलाफ FIR, यूपी-छत्तीसगढ़ में बेशरम रंग गाना  हटाने की मांग | Shah Rukh Khan Deepika Padukone Pathan Ban Gujarat Bihar UP  MP Chhattisgarh | Pathan Controversy ...

17 दिसंबर 2022/  शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान को लेकर 7 राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने फिल्म से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। यूपी के मथुरा में हिंदू महासभा फिल्म का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी।

क्यों हो रहा है विवाद?
पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Social Share

Advertisement