• breaking
  • Chhattisgarh
  • चक्रवाती तूफान मंडौस का असर : रायपुर में दोपहर में छाई धुंध, बूंदा-बांदी भी हुई

चक्रवाती तूफान मंडौस का असर : रायपुर में दोपहर में छाई धुंध, बूंदा-बांदी भी हुई

2 years ago
81

सड़क पर गिरी बारिश की बूंदें, तस्वीर रायपुर की।

रायपुर, 11 दिसंबर 2022/   दोपहर में धूप की जगह सारे शहर में धूंध छाई रही। यही हाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रहा। शहर की प्रमुख सड़कों पर भी कुछ मीटर के बाद ट्रैफिक धुंधला ही नजर आ रहा था। आसमान पर दिनभर बादल छाए रहे। हल्की ठंड भी दिन में गर्म कपड़े पहने को मजबूर कर रही है। जानकारों के मुताबिक रायपुर में रविवार को ये मौसम बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मंडौस के असर की वजह से रहा।

मौसम विभाग के एक्सपर्ट एचपी चंद्रा के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रविवार को राज्य के उत्तरी हिस्से जिनमें कोरबा, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर और रायगढ़ जैसे जिले आते हैं। इन जगहों पर हल्के बादल रहेंगे। प्रदेश के दक्षिण भाग जिसमें बस्तर संभाग के जिले आते हैं इन हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है।

रायपुर के गौरव पथ, तेलीबांधा,घड़ी चौक के हिस्से में दोपहर 2 बजे तक कोहरा रहा। काफी देर तक यही हाल सारे शहर का रहा है। कुछ जगहों पर सड़कों पर हल्की बूंदा-बांदी देखने मिली। सूरज को घने गहरे बादलों ने घेरे रखा था।

प्रमुख जिलों में ठंड के हालात
रविवार को मौसम विभाग की तरफ से दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के प्रमुख जिलों में मौसम ठंडा रहा। दिन में भी लोगों को ठंड का एहसास हुआ। सबसे ठंडा जिला, कोरिया रहा, यहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर 19 डिग्री सेल्सियस, महासमुंद 18.5 डिग्री सेल्सियस, बस्तर 18.2 डिग्री सेल्सियस, रायगढ़ 18.3 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग 17.3 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर में पारा 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

2 दिनों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव भी हो सकता है । 2 से 3 डिग्री तक तापमान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है । मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी भाग में बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट होगी और उत्तरी भाग जहां पर बिलासपुर सरगुजा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान में भी बदलाव हो सकता है।

Social Share

Advertisement