- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मनी लांड्रिंग: ईडी ने सौम्य चौरसिया समेत चार कारोबारियों को कोर्ट में किया पेश, 152.31 करोड़ की सपंत्ति अटैच
मनी लांड्रिंग: ईडी ने सौम्य चौरसिया समेत चार कारोबारियों को कोर्ट में किया पेश, 152.31 करोड़ की सपंत्ति अटैच
रायपुर, 10 दिसंबर 2022/ ईडी (ED) ने विशेष अदालत में उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत आइएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी,लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं पेश करने से पहले सभी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके साथ ही ईडी की टीम बाक्स और बोरों में भरकर दस्तावेज़ लेकर कोर्ट पहुंची। ईडी ने अन- अंतिम रूप से सूर्यकांत तिवारी (65), सौम्या चौरसिया (21), आईएएस समीर विश्नोई (5), सुनील अग्रवाल और अन्य की 152.31 करोड़ रुपये की चल और 91 अचल संपत्तियां कुर्क कीं। बता दें इससे पहले शुक्रवार को विशेष अदालत में शुक्रवार को आठ हजार पन्नों का चार्जशीट पेश किया था।
यह आरोप पत्र आइएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी,लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल से जुड़ा है। इन चारों ही आरोपितों ने कैसे करोड़ों रुपयों की हेराफेरी की। आइएएस ने कैसे पद पर रहकर अपनी ताकतों का इस्तेमाल किया, यह पूरी जानकारी अदालत को दी गई है। बता दें आज आइएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी,लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल सहित उपसचिव सौम्या चौरसिया फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी गाड़ियों में चार्जशीट लेकर चुपचाप रायपुर की अदालत पहुंचे। न्यायाधीश अजय सिंह की अदालत में अधिकारियों ने आरोप पत्र पेश करने की जानकारी दी। हालांकि शनिवार को आरोप पत्र पेश करने की चर्चा थी, मगर एक दिन पहले ही ईडी ने पेश कर दिया। इधर न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की कोर्ट में पेशी है। वहीं उपसचिव सौम्या चौरसिया की रिमांड अवधि खत्म होगी, लिहाजा उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जायेगा। बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र पेश किया है। शनिवार को सभी को कोर्ट में पेशी होगी।
न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने कोर्ट में पेश किए गए आरोप पत्र में आइएएस समीर विश्वनोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत, सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी द्वारा की गई आर्थिक गड़बड़ियों का उल्लेख किया है। पहले भी ईडी ने कोर्ट को बताया था कि जिन दस्तावेजों को आयकर विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय से साझा किया है उसमें अवैध उगाही के तथ्य हैं। उनमें कहा गया है कि 16 महीनों में ही कोयला परिवहन से करोड़ों रुपए की वसूली हुई।यह रकम बांटी गई।
किसान ने ईडी पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत कोर्ट में एक आवेदन की चर्चा है। शुक्रवार को ईडी के अफसरों के खिलाफ भिलाई निवासी किसान दीपेश टांग ने अधिवक्ता आदित्य वर्मा के जरिए शिकायत का आवेदन दिया है। आवेदक ने कोर्ट में दिए आवेदन में कहा है कि बेवजह मुझे ईडी के अधिकारी परेशान कर रहे हैं। पूछताछ के नाम पर मुझे मुर्गा बनाया जाता है। घंटों बैठाकर रखने के साथ धमकाया और मारपीट किया जाता है। दीपेश का कहना है कि मैने अपनी जमीन शांति देवी चौरसिया,अनुराग चौरसिया को बेची थी। ईडी के अधिकारी बार-बार बुलाकर यह दबाव डालते है कि उपसचिव सौम्या चौरसिया का नाम लो।दीपेश ने कोर्ट से सुरक्षा देने की मांग की है।इस आवेदन की सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।