28 रन और बनाते ही विराट कोहली बन जाएंगे T20 World Cups के बादशाह
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होना है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे और इस विश्व कप में अब तक आउट नहीं हुए विराट कोहली जैसे ही 28 रन बना लेंगे, वो टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है।
Most Runs in T20 WC
अब तक खेले गए सभी टी-20 विश्व कप में विराट कोहली के नाम 989 रन हैं। वहीं पहले पायदान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने है, जिनके नाम पर 1016 रन हैं। इस तरह कोहली के पास आज ही इस मामले में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बनने का मौका है। कोहली का फॉर्म देखते हुए क्रिकेट प्रेमी इसकी उम्मीद कर रहे हैं।
श्रीलंका के महान क्रिकेटर ने 31 मैचों में 1,016 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने अब तक केवल 23 मैच खेले है और 989 रन बना लिए हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा 35 टी-20 विश्व कप मुकाबलों में 904 रन के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं।
विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी की बहुत तारीफ हो रही है। इसे टी-20 क्रिकेट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया जा रहा है। टी20 विश्व कप में रनों की पीछा करने के मामले में भी कोहली की कोई सानी नहीं है। बाद में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 135.92 के स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं। अपनी 10 पारियों में केवल दो बार आउट हुए। पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया ने बाद में बल्लेबाजी की थी। उस मैच में विराट की जबरदस्त पारी के बाद उनका औसत 270.50 पहुंच गया है।