• breaking
  • News
  • डिस्काउंट के चक्कर में फिजूल खर्च न करें, इन 4 आसान तरीकों से कर सकते हैं बड़ी बचत

डिस्काउंट के चक्कर में फिजूल खर्च न करें, इन 4 आसान तरीकों से कर सकते हैं बड़ी बचत

2 years ago
89

festive season: Consumers keen to shop during festive season: Study, Retail  News, ET Retail

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2022/  त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में लोग खरीदारी के मूड में भी आ चुके हैं। हालांकि, फेस्टिव सीजन किया गया खर्च आपका बजट बिगाड़ सकता है। ऐसे में त्योहारी सीजन में किए गए खर्च के लिए सही प्लानिंग जरूरी है। अगर स्मार्ट तरीके से पहले से प्लानिंग करके खर्चे हों तो त्योहारों को सेलिब्रेट भी किया जा सकेगा और खर्चे बजट में भी रहेंगे। आइए जानते हैं त्योहारों पर खर्चे मैनेज करने के ऐसी ही 4 स्मार्ट तरीकों के बारे में…

1. त्योहारी खर्चों के लिए बजट बनाएं
सबसे पहले अपने त्योहारी खर्चों के लिए एक बजट निर्धारित करें। ऐसा न करने पर खर्चे क्षमता से ज्यादा हो जाते हैं। ज्यादातर लोगों को दिवाली पर बोनस मिलता है। इसे अगर सोच-समझकर खर्च किया जाए तो इससे भी वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिल सकती है।

त्योहारी खर्चों के लिए बजट बनाते हुए मैक्सिमम लिमिट तय करें। लिस्ट में जरूरी चीजों को रखें और लिस्ट जरूरी क्रम में बनाएं। यानी सबसे जरूरी काम को सबसे पहले रखें। ताकि अगर फंड कम भी पड़े तो सबसे जरूरी चीजें न छूटें। वैसे तो त्योहारों पर खर्चे होते ही हैं लेकिन कोशिश करें कि आप इसमें बचत भी कर सकें।

2. डिस्काउंट के चक्कर में फिजूल खर्च न करें
ई-कॉमर्स कंपनियां एक से बढ़कर एक डील पेश कर रही हैं। सभी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बंपर छूट ऑफर कर रही हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आप डिस्काउंट के चक्कर में आकर फिजूल के खर्च कर डालें। डिस्काउंट केवल जरूरत की चीजों को सस्ते में खरीदने में फायदेमंद रहता है। लेकिन यही डिस्काउंट कभी-कभी बेकार के खर्चे भी करा देता है।

3. कोशिश करें खरीदारी बजट के अंदर ही हो
त्योहारी सीजन में हमें से ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड से खरीददारी इस भरोसे कर लेते हैं कि बोनस मिलेगा, उससे क्रेडिट कार्ड का बिल चुका देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। कभी भी भविष्य की कमाई पर खर्च नहीं करनी चाहिए। डाउन पेमेंट पर मुफ्त सहायक उपकरण के बजाय जीरो फीसदी EMI जैसे विकल्प का चयन लाभदायक हो सकता है। इससे आपकी वित्तीय स्थिति कमजोर हो सकती है। हमेशा खरीदारी तय बजट के अंदर करना ही सही होता है।

4. खरीदारी से पहले तुलना करें
खरीदारी करने से पहले एक बार सभी बेवसाइट पर कीमतों की तुलना जरूर कर लें। जब भी आप कुछ भी खरीद रहे हों, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से तुलना करना बेहतर है। कुछ वस्तुओं के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अच्छे डील मिल सकते हैं, जबकि कुछ में आपको स्थानीय दुकानों से भारी छूट मिल सकती है। ऐसी डील के लिए पहले थोड़ा होमवर्क करना जरूरी है।

Social Share

Advertisement