- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM बघेल का ऐलान : छत्तीसगढ़ में बेटियों की सुरक्षा के लिए ‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान
CM बघेल का ऐलान : छत्तीसगढ़ में बेटियों की सुरक्षा के लिए ‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान
रायपुर, 23 सितंबर 2022/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण एलान करते हुए कहा है कि, प्रदेश की सरकार ध्यान रखेगी कि स्कूल- कॉलेजों, सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं, बच्चियों के साथ किसी भी तरह की कोई ज्यादती न हो। इसके लिए प्रदेश की सरकार हमर बेटी हमर मान अभियान शुरू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब इस अभियान के लिए हमर बेटी हम मान हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी। एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा, जिसमें महिलाएं बच्चियां अपने साथ होने वाली समस्याओं की शिकायत कर सकेंगी। इन शिकायतों का निराकरण करने के लिए एक अलग टीम होगी जो इसे प्राथमिकता देगी।
'हमर बेटी- हमर मान'
जिस समाज में बेटियाँ सुरक्षित और सशक्त हों, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।
आपके साथ साझा करना चाहूँगा कि बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार 'हमर बेटी- हमर मान' अभियान प्रारंभ करने जा रही है। #हमर_बेटी_हमर_मान
1/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 23, 2022
लेडी ऑफिसर पहुंचेंगी स्कूल-कॉलेज
हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत राज्य के गर्ल्स स्कूल और कॉलेज में राज्य पुलिस की महिला अधिकारी और कर्मचारी जाएंगी। महिला पुलिस के अफसर बच्चियों से स्कूल कॉलेजों में मुलाकात करेंगी। उन्हें कानूनी अधिकार गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम के बचाव और उनके अधिकारों पर जानकारियां देंगी।
✅ राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी ज़िलों में स्कूल/कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके क़ानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन और संवाद करेंगी #हमर_बेटी_हमर_मान
2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 23, 2022
IG की जिम्मेदारी तय
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के मुताबिक महिला संबंधी अपराधों की जांच महिला अधिकारियों से करवाई जाएगी। जल्द से जल्द मामलों के चालान अदालत में पेश हो सके, इसके निर्देश दिए गए हैं। इसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग रेंज के आईजी की जिम्मेदारी होगी। हमर बेटी हमर मान अभियान के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, स्कूल कॉलेजों में इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी देने के लिए वर्कशॉप भी लिए जाएंगे।
हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि, किसी भी लड़की के साथ सार्वजनिक जगह पर कोई छेड़छाड़ की घटना न हो। मुख्यमंत्री के ऐलान के मुताबिक अब गर्ल्स स्कूल कॉलेज महिलाओं की उपस्थिति वाली सार्वजनिक जगहों पर महिला टीम की स्पेशल पेट्रोलिंग लगाई जाएगी।
Advertisement



