• breaking
  • Mobile
  • ओप्पो A सीरीज का नया फोन लॉन्च : ओप्पो A57s में मीडिया टेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 50-मेगापिक्सेल कैमरा; जानें अन्य फीचर्स के बारे में

ओप्पो A सीरीज का नया फोन लॉन्च : ओप्पो A57s में मीडिया टेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 50-मेगापिक्सेल कैमरा; जानें अन्य फीचर्स के बारे में

2 years ago
354

भारत में जल्द लॉन्च होंगे Oppo A57s और Oppo A57 4G फोन, फास्ट चार्जिंग और  दमदार प्रोसेसर - oppo a57 and oppo a57s 4g smartphones to launch soon know  oppo mobile phone

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2022/ ओप्पो ने A-सीरीज का नया फोन ओप्पो A57s को यूरोप मार्केट में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले, मीडिया टेक हीलियो G35 SoC, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। हैंडसेट काफी हद तक ओप्पो A57 (2022) से मिलता-जुलता है, जिसने इस साल की शुरुआत में भारत में डेब्यू किया था। फोन के बीच खास अंतर रियर कैमरा मॉड्यूल में प्राइमरी सेंसर है। ओप्पो A57 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

ओप्पो A57s कीमत
ओप्पो A57s की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। यह स्काई ब्लू और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। ओप्पो A57 को 13,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

ऐसे में अनुमान है कि ओप्पो A57s को भारत में 16,000 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो की ओर से फोन के दूसरे बाजारों में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है।

ओप्पो A57s स्पेसिफिकेशंस

डुअल-सिम (नैनो) एंड्रॉयड-12 बेस्ड है। कलरOS 12.1 पर चलता है और इसमें 6.56-इंच HD+ (1,612×720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC पर बेस्ड है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।

ओप्पो A57s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ मिलता है। एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनो कैमरा भी है। फ्रंट में यह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

ओप्पो A57s 64GB स्टोरेज के साथ आता है और इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। स्मार्टफोन लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर और ग्रेविटी सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.3, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।

यह 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बायोमेट्रिक्स के लिए फेस रिकग्निशन भी है। ओप्पो A57s को डस्ट और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिली है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

Social Share

Advertisement