• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायगढ़ पुलिस विभाग में 30 कॉन्स्टेबल और 2 हेड कॉन्स्टेबल का हुआ ट्रांसफर; SP ने जारी किया आदेश

रायगढ़ पुलिस विभाग में 30 कॉन्स्टेबल और 2 हेड कॉन्स्टेबल का हुआ ट्रांसफर; SP ने जारी किया आदेश

2 years ago
147

Transfers in MP Transfers done in this department before Panchayat  elections see full list mpsn | MP में तबादले: पंचायत चुनाव से पहले इस विभाग  में हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट |

रायगढ़, 27 अगस्त 2022/  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। इस बार 32 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में एसपी अभिषेक मीना ने आदेश जारी कर दिए हैं। यहां 30 कॉन्स्टेबल और 2 हेड कॉन्स्टेबल का तबादला किया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्स्टेबल) रामकृष्ण साहू को सरिया थाने से भूपदेवपुर थाना, आरक्षक शेखरचंद भगत को कोतवाली थाने से कोसीर थाना, आरक्षक संतोष एक्का को डोंगरीपाली को जूटमिल चौकी, विपिन कुमार देहरी को थाना सरिया से थाना चक्रधरनगर भेजा गया है।

यहां पढ़िए तबादला सूची..

Social Share

Advertisement