इस तरह साफ करें अपने दांतों को, मोतियों की तरह चमक जाएंगे, न ही मुंह से आएगी बदबू
अधिकतर लोगों का मानना है कि पहला इंप्रेशन ही आखिरी इंप्रेशन होता है। ऐसे में हमारे दांतो का साफ होना बहुत जरूरी है। हंसते और मुस्कुराते समय आपके दांत सामने वाले को दिखते हैं। अगर आप डेली ब्रश करते हैं और फिर भी आपके दांत साफ नहीं रहते हैं तो आज हम आपको इसका समाधान बताने जा रहे हैं। आप इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। इन नुस्खों से आपके दांत मोती की तरह चमक उठेंगे। इन उपायों को करने से आपके मुंह से बदबू भी नहीं आएगी। आइए जानते हैं कि वे कौन से घरेलू नुस्खे हैं जो आपके दांतों के साथ-साथ आपके मुंह का भी समाधान कर देंगे।
बेकिंग सोडा से करें दांत साफ
दांतों को साफ करने के लिए आप चुटकी भर नमक और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को ब्रश में लगाएं। हल्के-हल्के से दांतों पर मसाज करें। अगर आप ये उपाय करते हैं तो आपके दांतों की चमक बढ़ जाएगी।
विनेगर से होंगे दांत साफ
अगर आप अपने दांतों को अच्छे से साफ करना चाहते हैं और मुंह की बदबू को दूर करना चाहते हैं तो व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुबह ब्रश करने के बाद व्हाइट विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर कुल्ला करें। ऐसा करने से आपके मुंह की बदबू चली जाएगी।
नमक और नींबू के रस से होंगे दांत साफ
दांतो को चमकाने के घरेलू उपाय में नींबू के रस का काफी महत्व होता है। इसमें प्राकृतिक ब्लीचींग का गुण होता है जिससे दांतो का पीलापन हट जाता है। वहीं नमक में एक्सफोलिएंट गुण होता है जिससे दांत की सफाई में काफी मदद मिलती है।