• breaking
  • Chhattisgarh
  • NIA की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करने रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

NIA की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करने रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

2 years ago
133

Union Home Minister Amit Shah is holding meeting with Various union  ministers - जम्मू-कश्मीर पर गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी बैठक, नए सिरे से  परिसीमन पर विचार

रायपुर, 27 अगस्त 2022/ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए है। एक दिवसीय प्रवास पर अमित शाह दोपहर 2:20 पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे नया रायपुर स्थित एनआईए के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए रवाना हो गए।

रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज पोला लोक पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ आने का सौभाग्य मिला।

पहले रायपुर में NIA कार्यालय का उद्घाटन होगा, इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 20 साल के सार्वजनिक जीवन में भारत को महान बनाने हेतु किये गये अथक पुरुषार्थ को दर्शाती मोदी एट द रेट 20 पुस्तक पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करूंगा।

इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद शाह दोपहर तीन बजे दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में मोदी एट द रेट 20 किताब को लेकर प्रदेश के 1500 प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे।

शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सांसदों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाह को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित तीजा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है।

Social Share

Advertisement