• breaking
  • Chhattisgarh
  • शिक्षक और सहायक शिक्षक पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन 8 अगस्त से शुरू

शिक्षक और सहायक शिक्षक पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन 8 अगस्त से शुरू

2 years ago
129

CG News : शिक्षक और सहायक शिक्षक पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन आठ अगस्त से शुरू

रायपुर, 05 अगस्त 2022/   छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की सीधी भर्ती-2019 की रुकी हुई प्रक्रिया एक बार आगे बढ़ी है। शिक्षक और सहायक शिक्षक पदों के लिए सातवें राउंड के दस्तावेज सत्यापन का काम 8 से 12 अगस्त तक होना है। इसके लिए रायपुर में पेंशन बाड़ा स्थित शिक्षा विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक के कार्यालय और शंकर नगर स्थित शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है।

अधिकारियों ने बताया, शिक्षा विभाग के पेंशन बाड़ा स्थित संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में 8 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जीव विज्ञान व व्यायाम शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (विज्ञान) हेतु दस्तावेज परीक्षण किया जाएगा। इसी तरह गणित विषय के लिए दोपहर 1.30 बजे से शाम 5 बजे तक दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर में 8 अगस्त को ही सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

10 अगस्त को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई) शंकर नगर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए दस्तावेज सत्यापन होगा। 12 अगस्त को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला) के लिए दस्तावेज परीक्षण हाेंगे। वहीं पर सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (विज्ञान) के लिए दोपहर 1.30 बजे से शाम 5 बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेज सत्यापन की सूची में नाम देखने के लिए web.cgstate.gov.in/DPI/ पर जाया जा सकता है।

Social Share

Advertisement