• breaking
  • News
  • महंगाई पर कांग्रेस का संसद से सड़क तक हल्लाबोल : राहुल के बाद प्रियंका भी हिरासत में, PM आवास जाने से रोकने पर सड़क पर बैठीं

महंगाई पर कांग्रेस का संसद से सड़क तक हल्लाबोल : राहुल के बाद प्रियंका भी हिरासत में, PM आवास जाने से रोकने पर सड़क पर बैठीं

2 years ago
140

LIVE: कांग्रेस का सड़क से संसद तक हल्ला बोल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन  Congress Rahul Gandhi Press Conference Enforcement Directorate National  Herald Maharashtra Crisis Shinde Fadnavis kashmir ...

नई दिल्ली, 05 अगस्त 2022/ कांग्रेस ने महंगाई, जीएसटी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को सुबह से ही संसद से सड़क तक प्रदर्शन किया। इस बार कांग्रेस की अलग ही स्ट्रैटेजी दिखी। सबसे पहले सोनिया ने कांग्रेसी सांसदों के साथ संसद में काले कपड़े पहनकर जमकर नारेबाजी की। उसके बाद, राहुल संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया।

इसके बाद, पार्टी मुख्यालय में मौजूद प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और वे अपने सांसदों के साथ पीएम आवास घेरने के लिए निकलीं, लेकिन यहां भी पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। नतीजन, वे सड़क पर ही घरने पर बैठ गईं। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। इस दौरान अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया।

Social Share

Advertisement