• breaking
  • Chhattisgarh
  • 191 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 18 जुलाई को लगेगा कैंप

191 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 18 जुलाई को लगेगा कैंप

2 years ago
117

CG JOB: 118 पदों पर भर्ती के लिए 18 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

 

 

रायपुर, 16 जुलाई 2022/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 18 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा।

निजी क्षेत्र के नियोजकों इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस, उद्योग बाजार, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, रायपुर द्वारा इंश्योरेंस एडवाइजर, मैनेजर, डेवलपमेंट आफिसर, काउंसलर, टेली कालर, एकाउंटेंट, सर्वेयर, आफिस ब्वाय, इंटरनेट मीडिया मैनेजर, वीडियो एडिटर, सेल्स आफिसर और लाइफ मित्रा के 191 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

10वीं से लेकर स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी

इन पदों के लिए न्यूनतम सात से 18 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर 10वीं से लेकर स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए योग्य, इच्छुक एवं अनुभवी आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप में आवेदकों के लिए कोरोना के मद्देनजर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा।

Social Share

Advertisement