• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में कम हुआ कोरोना का संक्रमण : प्रदेश में 69 नए केस मिले, पर संक्रमण दर 1% से भी कम; रायपुर अब भी हॉट स्पॉट

छत्तीसगढ़ में कम हुआ कोरोना का संक्रमण : प्रदेश में 69 नए केस मिले, पर संक्रमण दर 1% से भी कम; रायपुर अब भी हॉट स्पॉट

3 years ago
129

एक दिन में दोगुने संक्रमित मिले, दुर्ग 70 पॉजिटिव के साथ फिर हॉट स्पॉट;  रायपुर में 39, बिलासपुर में 19 मरीज | Raipur Bhilai (Chhattisgarh)  Coronavirus Cases Update | Chhattisgarh Corona Cases District Wise Today  News; Korba Durg Bilaspur Rajnandgaon - Dainik ...

 

 

रायपुर, 21 जून 2022/   छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में फिर से गिरावट नजर आई है। सोमवार को प्रदेश भर में 69 नए मामले सामने आए। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे आ गई है। शनिवार को 6372 सैंपल की जांच में 94 संक्रमित और रविवार को 2448 नमूने जांच में 46 मरीज मिले थे। इसके चलते शनिवार को संक्रमण दर 1.48% और रविवार को 2.05% तक पहुंच गई थी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिन भर में कोरोना संदिग्धों के 7477 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 69 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण की दर 0.92% रह गई है। सोमवार को कोरोना की वजह से किसी मरीज की मौत की रिपोर्ट नहीं है।

कोरोना संक्रमण के सभी मामले प्रदेश के 16 जिलों से आए हैं। सबसे अधिक 16 मरीज रायपुर जिले में ही मिले हैं। दुर्ग में 11, कोरबा में 9 और सरगुजा में 6 मरीजों का पता चला है। इधर बलरामपुर में 4, बस्तर, जशपुर, सूरजपुर, बलौदा बाजार और राजनांदगांव में 3-3 मरीज मिले हैं। बिलासपुर, दंतेवाड़ा में 2-2, कोरिया, जांजगीर-चांपा, धमतरी और बालोद में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण का पता चला है। नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या 11 लाख 53 हजार 137 हो गई है। इसमें से 11 लाख 38 हजार 639 लोग ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 463 हुए

सोमवार को 38 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 463 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या केवल 432 ही थी। सबसे अधिक 129 मरीज रायपुर में हैं। दुर्ग में 73, बिलासपुर में 49 और सरगुजा में 25 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरबा में 24, सूरजपुर में 21, कबीरधाम में 20 और राजनांदगांव में 18 मरीज हैं।

12 जिलों में कोई नया केस नहीं, 4 जिलों में संक्रमण शून्य

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। इनमें से बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोण्डागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले शामिल हैं। अभी कोण्डागांव, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। यानी इन जिलों में संक्रमण दर शून्य है।

Social Share

Advertisement