रायपुर, 04 जून 2022/  प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में कुल 755 पदों के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके साथ ही उप जिला (स्थानीय) निर्वाचन अधिकारियों और मास्टर टेनर्स का प्रशिक्षण्ा भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से प्रशिक्षण्ा का आयोजन किया गया। इसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता एवं सजगता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।

बता दें कि राज्य के 28 जिलों में सात जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच व 630 पंच के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराया जा रहा है। नामनिर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा, प्रतीक चिन्ह का आवंटन आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि यह चुनाव छोटा है लेकिन जवाबदारी बड़ी है। इसलिए सावधानी से सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करें।