• breaking
  • Chhattisgarh
  • बस्तर में CM की चौपाल : नानगुर को तहसील बनाने की घोषणा; खुलेगा कॉलेज, इंग्लिश मीडियम स्कूल, थाना और आज से 108 की सुविधा

बस्तर में CM की चौपाल : नानगुर को तहसील बनाने की घोषणा; खुलेगा कॉलेज, इंग्लिश मीडियम स्कूल, थाना और आज से 108 की सुविधा

3 years ago
153
सालभर से काम भी नहीं कर रहा था युवक, सड़क किनारे मिला शव | Dead body of a  young man found on the roadside, Janjgir News, Janjgir Crime News - Dainik  Bhaskar

 

 

 

जगदलपुर, 25 मई 2022/   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर जिले के नानगुर पहुंचे। उन्होंने यहां जन चौपाल लगाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इलाके की जनता से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को बिकने नहीं देंगे। इसे छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी, लेकिन निजी हाथों में जाने नहीं दिया जाएगा। CM ने कहा कि नगरनार में मैं आप लोगों के लिए धरना दिया हूं, पदयात्रा भी किया हूं। प्रबंधन को नगरनार की बेटियों को नौकरी देनी होगी।

वहीं जन चौपाल में स्थानीय युवाओं ने नगरनार में कॉलेज खोलने की मांग की। जिस पर CM ने जवाब देते कहा कि स्टील प्लांट प्रबंधन से ही कॉलेज खुलवाएंगे, हमारे लोगों की जमीन ली है तो कॉलेज भी खोलना होगा। इसके अलावा नानगुर में CM ने महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। नेतानार हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने नानगुर में की ये घोषणाएं

नानगुर में खुलेगा सहकारी बैंक।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा

नानगुर को उप तहसील से पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा

नेतानार में गुंडाधूर की जन्मभूमि है, वहां हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी करने की घोषणा

नानगुर में महाविद्यालय खोलने की घोषणा

नानगुर में आज से 108 एंबुलेंस की घोषणा

नानगुर में पुलिस थाना खोलने की घोषणा

जगदलपुर शहर में एक अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की जाएगी।

नेशनल हाईवे से लालबाग तक सड़क निर्माण करवाया जाएगा।

चंद्रशेखर आजाद वार्ड में भूतहा तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा।

महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय जगदलपुर के लिए नया भवन बनवाया जाएगा। किसान के घर भोजन करते मुख्यमंत्री।

किसान के घर किया भोजन, बस्तरिया पकवान का लिया स्वाद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नानगुर ग्राम पंचायत में किसान नीलू राम बघेल के घर पर ठेठ बस्तरिया भोजन का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री को सरई पत्ते से बने पत्तल और दोने भोजन परोसा गया था। जिसमें चावल , अरहर की दाल, रोटी, (कोलियारी भाजी और देशी चना), लाल भाजी, (मुनगा भाजी और चना दाल), हिरवा (कुल्थी ) की दाल और केऊ कांदा की सब्जी ,आम की चटनी, मड़िया पेज था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीलू राम एवं उनके परिजनों को उपहार भेंट कर धन्यवाद दिया।

Social Share

Advertisement