- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की रिक्त हो रही दो सीटों के लिए नामांकन 31 मई तक
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की रिक्त हो रही दो सीटों के लिए नामांकन 31 मई तक
3 years ago
127
0
रायपुर, 25 मई 2022/ छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की रिक्त हो रही दो सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन होगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी राज्यसभा द्विवार्षिक कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी। वहीं नाम वापसी शुक्रवार को होगी। मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्यसभा की कुल पांच सीटों में से दो राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने 24 मई को अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य के 90 विधानसभा सदस्यों में से कांग्रेस के 71, भाजपा के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के तीन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो सदस्य मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान मतपत्रों के माध्यम से होगा।