• breaking
  • Chhattisgarh
  • पेट्रोल-डीजल सस्ता : सीएम बघेल बोले- इस निर्णय का स्वागत, 4% सेस भी समाप्त किया जाए, पड़ोसी राज्यों के हिसाब से हम भी वैट कम कर देंगे…

पेट्रोल-डीजल सस्ता : सीएम बघेल बोले- इस निर्णय का स्वागत, 4% सेस भी समाप्त किया जाए, पड़ोसी राज्यों के हिसाब से हम भी वैट कम कर देंगे…

3 years ago
128

CM Baghel Statement on petrol diesel new price in Raipur Bilaspur Durg Rajnandgaon after cut excise duty sdmp | पेट्रोल-डीजल को लेकर CM बघेल का बड़ा बयान, सस्ता होने के बाद जानें

 

 

रायपुर, 22 मई 2022/ सीएम भूपेश बघेल आज बालोद रवाना होने से पहले सिविल लाइन हेलीपैड में पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री से जब पेट्रोल और डीजल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डीजल के भाव छह रुपिया, पेट्रोल में 8 रुपया घटा है. हम तो ये कहते हैं कि यूपीए सरकार के समय मे जितना सेंट्रल एक्साइज था, उसी दर पर आप ले आइये.

इससे राज्य का, अभी जैसे 6 रुपिया और 8 रुपया कम किये है तो निश्चित रूप से हमको जो सेंट्रल एक्साइज से जो नुकसान है करीब 570 करोड़ रुपया का हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश की जनता के हित में बिल्कुल इस निर्णय का स्वागत करते हैं. बल्कि हम मांग करते हैं कि इसको जो यूपीए सरकार के समय जो सेंट्रल एक्साइज था 9 रुपये और 3 रुपये उस दर पर ले आना चाहिए नंबर एक…, नंबर दो भारत सरकार ने सेस 4% लगाया है, जो पहली बार लगा है पेट्रोल और डीजल में उसे समाप्त किया जाना चाहिए.

सीएम भूपेश ने आगे कहा जहां तक की वैट की बात है वो तो वैसे ही कम हुआ तो हमारा अपना हिस्सा कट ही गया. 42 % हमको मिलता है और बाकी बचा केंद्र सरकार को जाता है. मैं पहले भी कहा कि भारत सरकार जो निर्णय ले वो पूरे देश में असर होगा. यहां तक की हमारे राज्य की बात है, पिछले समय का आपको याद दिलाऊं कि हम अपने पड़ोसी राज्य, जो कि उनमें कितना वैट कम कर रहे उसको देख रहे हैं उसके हिसाब से हम लोग भी कम कर देंगे.

Social Share

Advertisement