• breaking
  • Chhattisgarh
  • दिवंगत कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा के घर पहुंचे सीएम भूपेश, परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की

दिवंगत कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा के घर पहुंचे सीएम भूपेश, परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की

3 years ago
157
मुख्यमंत्री कुछ देर तक कैप्टन पंडा के परिजनों के साथ बैठकर ढांढस बंधाते रहे। - Dainik Bhaskar

 

रायपुर, 17 मई 2022/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को दिवंगत कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा के रायपुर मौलश्री विहार स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कैप्टन पंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कैप्टन पंडा के परिजनों से मिल कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी मौजूद थे।

बतादें कि राज्य सरकार के विमानन विभाग के सीनियर पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा लंबे समय से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर पायलट थे। 12 मई की रात रात्रिकालीन उड़ान की प्रशिक्षण शार्टी के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

Social Share

Advertisement