प्रधानमंत्री किसान योजना सरकार 31 मई तक जारी करेगी 11वीं किस्त, चेक करें डिटेल्स
15 मई 2022/ प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने योजना के तहत 11वीं किस्त जारी करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। ऐसे में 11 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपए आएंगे। सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त 31 मई तक जारी कर सकती है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत सभी भूमिधारी किसानों को हर चार महीने में दो हजार रुपए की तीन किस्तों में छह हजार प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है। योजना के तहत पहली किस्त की अवधि 1 दिसंबर से 31 मार्च तक, दूसरी किस्त की अवधि 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक और तीसरी किस्त की अवधि 1 अगस्त से 30 नवंबर तक है।
लाभार्थियों के लिए जरूरी बातें
1. इससे पहले कि सरकार पैसा ट्रांसफर करें। सभी लाभार्थियों को अपना ईकेवाईसी पूरा करना होगा। ईकेवाईसी पूरा करने की अंतिम तारीख 31 मई है।
2. बता दें कि सभी किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है, ताकि योजना के तहत धोखाधड़ी और घोटालों की संख्या को रोका जा सके।
3. किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ईकेवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान सीएससी केंद्र पर जाकर भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
लाभार्थी स्टेटस की जांच कैसे करें
1. अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं।
2. अब होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें।
3. इसके बाद लाभार्थी स्थिति विकल्प पर टैप करें।
4. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
5. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Advertisement



