• breaking
  • Chhattisgarh
  • परसा कोल ब्लाक पर बोले सीएम : देश को तय करना है बिजली चाहिए या नहीं… आदिवासियों के हितों का ध्यान रखेंगे

परसा कोल ब्लाक पर बोले सीएम : देश को तय करना है बिजली चाहिए या नहीं… आदिवासियों के हितों का ध्यान रखेंगे

3 years ago
172

परसा कोल ब्लाक पर बोले सीएम : देश को तय करना है बिजली चाहिए या नहीं... आदिवासियों के हितों का ध्यान रखेंगे

 

 

रायपुर, 11 मई 2022/  हसदेव अरण्य क्षेत्र की परसा कोल ब्लाक को अनुमति दिए जाने का ग्रामीणों द्वारा विरोध और आज हाईकोर्ट से आए निर्णय पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा है कि देश को तय करना होगा की उनको बिजली चाहिए या नहीं चाहिए। वैसे भी कोल ब्लाक का आवंटन भारत सरकार करती है, राज्य सरकार कोयला खदान आवंटन का काम नहीं करती। वन एवं पर्यावरण विभाग भारत सरकार के पास है। हम लोग केवल रिपोर्ट भेजते हैं। सीएम बघेल ने कहा कि बड़ा काम उनका है, हमारा बीच का काम है। भैया उधर से अनुमति आए इसको करो… नहीं करो तो उधर से बत्ती पड़ती है, कि आप यह काम नहीं कर रहे हो। तो देश को तय करना पड़ेगा… कोयला चाहिए कि नहीं चाहिए। बिजली चाहिए कि नहीं चाहिए।

सीएम बघेल ने कहा कि एक बात है जो हमारे खनिज हैं, उसका दोहन ठीक ढंग से होना चाहिए। मतलब कुछ भी खुदाई हो जाए, कुछ भी पेड़ कटाई हो जाए, यह बिल्कुल नहीं होगा। दूसरी बात यह है नियम के विपरीत कोई भी काम नहीं होने देंगे। पूरा वहां के आदिवासियों के अधिकारों का ध्यान रखा जाएगा।

Social Share

Advertisement