रायपुर 03 मई 2022/ छत्‍तीसगढ़ में अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को अक्‍ती तिहार और माटी पूजन दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां सीएम भूपेश ने विश्वविद्यालय के खेत में ठाकुरदेवता की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री भूपेश ने माटी पूजन के दौरान सबसे पहले कोठी से अन्न लेकर ठाकुर देव को अर्पित किया। यहां परंपरागत तौर पर उन्होंने अन्न के दोने को बैगा को सौंपा। इस अन्न को ठाकुर देव के सामने रखकर अन्न पूजा की। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने खेत में हल और ट्रैक्‍टर चलाकर बीजों का रोपण भी किया।

धरती और प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ में माटी पूजन महाभियान की शुरुआत की। इसके अंतर्गत राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। बतादें कि अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना गया है। इस दिन जिस काम की शुरूआत होती है, उसकी पूर्णता निश्चित मानी जाती है।