डैमेज से बचाना चाहती हैं अपने बाल तो Wet Hairs के साथ बिल्कुल भी न करें ये काम
26 अप्रैल 2022/ महिला हो या पुरुष अपने बाल (Hair) सभी को बहुत प्यारे होते हैं। इन्हें खूबसूरत और अच्छा दिखाने के लिए लोग महंगे शैम्पू (Costly Shampoo) से लेकर हेयर सैलून (Hair Saloon) तक सभी कुछ ट्राई करते हैं। लेकिन एक बड़ी गलती है जिसे हम हमेशा देखते रहते हैं और यह महसूस नहीं करते हैं कि ये हमारे बालों को नुकसान (Hair Damage) पहुंचा सकती है। हम अक्सर अपने बालों को धोने के बाद बाहर निकलते हैं और अपने बालों को सुलझाने के लिए उनमें कंघी करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप अपने बालों को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं। गीले होने पर हमारे बालों (Wet Hair) के रोम सबसे कमजोर होते हैं, ऐसे में वे कंघी करने से न सिर्फ टूटते हैं बल्कि डैमेज भी हो जाते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को डैमेज कर सकती हैं…
गीले बालों में कंघी करना
ड्रेसिंग के बाद हम सबसे पहले अपने बालों को कंघी करते हैं, जबकि इस समय हमारे बाल बहुत कमजोर होते हैं और उन्हें देखभाल की आवश्यकता होती है। नहाने से पहले अपने बालों को ब्रश करें, अगर आपको लगता है कि आपके बाल धोने के बाद उलझ गए हैं, तो सीरम या हल्का बालों का तेल लगाएं और फिर चौड़े दांतों वाली कंघी से ब्रश करें। इससे सुलझाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, अपने बालों के पूरी तरह से सूखने का इंतजार न करें और जब बालों में हलका मॉइस्चर हो कभी इन्हें कंघी करें। पूरी तरह सूख जाने पर अगर आप कंघी करते हैं तो इससे आपके बाल रूखे हो जाते हैं और चमक खो देते हैं। बालों के जिस हिस्से को आप ब्रश या कंघी कर रहे हैं, उसे अपने हाथ में पकड़ें। साथ ही लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें।
तौलिए से झाड़ कर सुखाना
आपके बालों के रोम गीले होने पर सबसे कमजोर होते हैं, वे हल्के से झटके में भी टूट जाते हैं, कल्पना कीजिए कि जब हम उन्हें तौलिए से झाड़ कर सुखाते हैं तो हमें कितना नुकसान होता है। इसके बजाय बस अपने बालों को एक तौलिये से थपथपाएं और अतिरिक्त पानी को निचोड़ने की कोशिश करें और अपने गीले बालों को तौलिये से न बांधें, इससे रूसी हो सकती है।
गीले बालों को बांधना
हम समझते हैं कि गर्मियों में अपने बालों को खुला रखना वास्तव में चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर जब वे गीले होते हैं, तो उन्हें पोनीटेल या बन में बांधना सबसे बेहतर होता है, लेकिन गीले होने पर आपके बाल इतने कमजोर होते हैं। अगर आप अपने गीले बालों को बांधेगे तो ये जरूरत से ज्यादा टूटेंगे। किसी भी कीमत पर ऐसा करने से बचें, जब हल्के सूखे हों, तब भी उन्हें न बांधें, अपने बालों के पूरी तरह से सूखने की प्रतीक्षा करें और फिर आप उन्हें अपनी इच्छानुसार स्टाइल कर सकते हैं।
Advertisement



