रायपुर, 18 अप्रैल 2022/  कालेजों में मुख्य परीक्षा के पहले दिन जिस तरह से अव्यवस्था सामने आई है, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कालेजों को निर्देश दिया है कि परीक्षा के दिन दोपहर तीन बजे कालेजों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे।

समय से नहीं पहुंचने वाले छात्र होंगे अनुपस्थित

यानी समसय से पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होगी। वहीं जो छात्र दोपहर दो बजे आते हैं, उन्हें टोकन दिया जाएगा। और इन्हीं छात्रों से उत्तर पुस्तिकाएं ली जाएंगी। रविवि प्रबंधन ने छात्रों से कहा कि सुबह 11 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद तुरंत कालेजों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होगी। देर से आने या लापरवाह छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा।

कालेजों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने के लिए एक से अधिक काउंटर दूर-दूर पर बनाने होंगे, ताकि अव्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित की जा सके। बता दें कि परीक्षा के दौरान जिन कालेजों में अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई और छात्रों की संख्या के आधार पर बांटा गया था, वहां पर व्यवस्था अन्य कालेजों की तुलना में बेहतर थी।

ओएमआर सीट नहीं भर पा रहे थे छात्र

परीक्षा के दौरान सामने आया कि कई छात्र सही तरह से ओएमआर सीट नहीं भर पा रहे थे। वहीं अधिकतर परीक्षार्थी कालेज पहुंचकर ओएमआर सीट भर रहे थे। ऐसे में कई तरह की त्रुटियां सामने आई हैं। इसे देखते हुए छात्रों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र में आने से पहले छात्रों को ओएमआर सीट भरकर लाना होगा।

पहली से पांचवीं तक के बच्चों का आकलन आज से

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नौनिहालों का सोमवार से आकलन किया जाएगा। कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों का आकलन 18 से 27 अप्रैल तक किया जाएगा। इसमें बच्चों का केवल मूल्यांकन किया जाएगा। इसके आधार पर उन बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रयास करने होंगे। किसी भी विद्यार्थी को फेल करने का प्रविधान नहीं होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बच्चों के आकलन के लिए राज्य स्तर पर प्रश्न-पत्र तैयार किया है। छठवीं से आठवीं तक के बच्चों का आकलन सुबह 7:30 से 10 बजे तक किया गया।