• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात : नक्सली समस्या पर हुई महत्वपूर्ण बैठक; ACS गृह और DGP भी रहे साथ

CM भूपेश ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात : नक्सली समस्या पर हुई महत्वपूर्ण बैठक; ACS गृह और DGP भी रहे साथ

3 years ago
159
सीएम भूपेश बघेल ने की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात | CM Bhupesh  Baghel met Union Home Minister Amit Shah | सीएम भूपेश बघेल ने की केंद्रीय गृहमंत्री  अमित ...

 

रायपुर, 13 अप्रैल 2022/  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय में प्रस्तावित इस बैठक में नक्सली समस्या, प्रभावित क्षेत्रों के विकास आदि मुद्दों से जुड़े नीतिगत मसलों पर बातचीत हुई। इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना हो गये थे। दिल्ली में मुख्यमंत्री अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि, छत्तीसगढ़ के बहुत से मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से बात करनी है। एक तो हमारे जीएसटी का ही मामला है। वह पैसा मिलेगा तो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के काम करेंगे। लोगों के रोजगार के लिए काम करेंगे। दूसरा मुद्दा है सीआरपीएफ की तैनाती का भुगतान है। उसमें राज्य के हिस्से से राशि काट लिया गया है।

बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ से संबंधित बहुत से मुद्दों पर गृह मंत्री से चर्चा हुई है। वहां तैनात सीआरपीएफ का भुगतान 11,000 करोड़ रुपये काट लिया गया है, मैंने निवेदन किया है, जैसे पूर्वोत्तर में माफ करते हैं उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी विशेष तौर पर इसे माफ किया जाए।

इससे पहले जनवरी 2020 में रायपुर में हुए मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री की विस्तृत चर्चा हुई थी। नवंबर 2020 में मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात की थी।

Social Share

Advertisement