रायपुर, 06 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने रायपुर में यंग इंडिया के बोल सीजन 2 के पोस्‍टर का विमोचन किया। यूथ कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी शिल्पा एक्का ने मीडिया से बातचीत में कहा, देशभर में यंग इंडिया के बोल सीजन 2 का आगाज किया जा रहा है। 26 मार्च को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने इसे लान्‍च किया था। इसके लिए 31 मई तक गूगल फार्म के माध्यम से प्रतिभागी आवेदन कर सकेंगे।

1 जून से 31 जुलाई 2022 तक विधानसभा व जिलास्तर पर प्रतिभागियों की प्रतियोगिता होगी। इसमें सफल होने वालों के लिए 1 अगस्त से 20 सितंबर के बीच राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। यहां चुने जाने वालों को 30 सितंबर से दो अक्टूबर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने का मौका मिलेगा।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पास होने वालों को भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति करेगी। प्रेस कांफ्रेंस में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, यंग इंडिया के बोल सीजन – 2 के लिए छत्तीसगढ़ प्रभारी शिल्पा एक्का, अमरजीत चावला, विकास तिवारी भी मौजूद थे।

सुबोध हरितवाल ने बताया कि पहले सीजन में सर्वाधिक 32 लोगों का चयन छत्तीसगढ़ से हुआ था, जिसमें टाप 5 में से छत्तीसगढ़ से ही 3 लोग थे। पहले सीजन में 1673 लोग आवेदन किए थे, जिनमें से 17 लोगों का दिल्ली के लिए चयन हुआ था। जिसमें से 3 राष्ट्रीय प्रवक्ता और बाकी प्रदेश प्रवक्ता बनाएं गए।