सैमसंग गैलेक्सी M33 5G फोन लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह M सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह पिछले साल आए गैलेक्सी M32 5G का अपग्रेड मॉडल है। इस नए फोन में120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और एक्सीनोस प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB रैम के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G की कीमत 6GB+128GB स्टोरेज मॉडेल की कीमत 18,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 8GB+ 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 20,499 रुपए तय की गई है। हालांकि सैमसंग दोनों मॉडल को इंट्रोडक्टरी प्राइस के तहत क्रमशः 17,999 रुपए और 19,999 रुपए में सेल करेगा। ये फोन ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में मिलते हैं। अमेजन और सैमसंग के स्टोर से इसे 8 अप्रैल से खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी M33 एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-v डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
इसमें ऑक्टा-कोर 5nm एक्सीनोस प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग के रैम प्लस फीचर के साथ, गैलेक्सी M33 5G पर रैम को इसके इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके लगभग 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और वीडियो के लिए, गैलेक्सी M33 5G एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f / 1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होता है। कैमरा यूनिट में 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f / 2.4 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, f / 2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ f/2.2 अपर्चर वाला सेंसर शामिल है। रियर कैमरा में प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी वाले मोड जैसे बोकेह इफेक्ट, सिंगल टेक, ऑब्जेक्ट इरेजर और वीडियो TNR (टेम्पोरल नॉइज रीडक्शन) को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS शामिल हैं। प्रसार M33 5G भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।