• breaking
  • Chhattisgarh
  • यूथ की लाइफ हेल्दी बनाने स्पोर्ट्स ओलंपियाड : खिलाड़ियों को मिले फिटनेस और शार्प माइंड तैयार करने के टिप्स; विनर्स का हुआ सम्मान

यूथ की लाइफ हेल्दी बनाने स्पोर्ट्स ओलंपियाड : खिलाड़ियों को मिले फिटनेस और शार्प माइंड तैयार करने के टिप्स; विनर्स का हुआ सम्मान

3 years ago
134

 

रायपुर, 28 मार्च 2022/  रायपुर में वायएमएस यूथ फाउंडेशन की तरफ से तीन दिवसीय मेगा स्पोर्ट्स ओलम्पियाड का आयोजन किया गया। ओपनिंग सेरेमनी में बतौर मेहमान और एक्सपर्ट प्रदेश के मशहूर चिकित्सक डॉ पूर्णेंदु सक्सेना और शिक्षाविद् डॉ जवाहर सूरीशेट्‌टी शामिल हुए। समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी और खेलों को हमेशा बढ़ावा देने वाले विनोद पिल्ले मौजूद रहे। स्पोर्ट्स इवेंट में मुकाबले के अलावा नए खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी दूसरी बारीकियां भी समझाई गई जिससे उन्हें फिटनेस और शार्प माइंड हासिल हो सके।

ऐसे मिलेगा फिट शरीर

ओपनिंग मैचेस से पहले कार्यक्रम के अतिथि छत्तीसगढ़ के जाने-माने डॉ पुर्णेंदु सक्सेना ने यंग खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि । खेलों में भाग लेने से न केवल आपकी मांसपेशियां बल्कि आपकी हड्डियां भी मजबूत होती हैं। सामान्य तौर पर चलने से उल्टी, खेलते समय दौड़ना आपकी हड्डियों पर अतिरिक्त भार या तनाव डालता है। इस बढ़े हुए भार को झेलने के लिए हड्डियां मजबूत हो जाती हैं। आजकल डेली लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियां, जैसे कि मोटापा, डायबिटीज और हार्टअटैक बढ़ता ही जा रहा है। खेल आपको गतिशीलता देता है और आपको एक्टिव बनाता है।

इस वजह से फिट होता है माइंड ओपनिंग

सेरेमनी में एजुकेश्निस्ट डॉ जवाहर सूरीशेट्‌टी ने खेल हमारे मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेल से शरीर फिट होता है। इससे टीम वर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। खेल से तनाव का स्तर कम होता है और लेखन-पढ़ाई बेहतर होती है खेल के माध्यम से नीरस जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। वर्तमान में स्पोर्ट्स में बेहतर जॉब के अवसर मिल रहे हैं।

एक लक्ष्य बनाएगा कामयाब

कार्यक्रम में पहुंचे विनोद पिल्ले ने बताया कि एक लक्ष्य लेकर चलें तो सब कुछ मुमकिन है। वायएमएस यूथ फाउंडेशन ने युवा खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया है। मुझे याद है हम जब छोटे थे तो इस तरह के मौके नहीं मिलते थे। ये अच्छा प्रयास है। धोनी या सचिन तेंदुलकर की तरह एक लक्ष्य लेकर खेलों के प्रति ईमानदारी से मेहनत की जाए तो इस तरह के खिलाड़ी हमारे बीच से भी उभरकर सामने आते हैं। टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन की प्रतियोगिता हुई।

कार्यक्रम में संस्था के प्रेसिडेंट बॉबी होरा, प्रोग्राम चेयरमैन सुरेश छाबड़ा, सेक्रेटरी अमित जैन, को चेयरमैन अशोक श्रीवास्तव और स्पोर्ट्स विंग के चेयरमैन आशीष तिवारी, महेंद्र सिंह होरा, डॉ युसूफ मेमन, रुपेश दुबे और रजुल दवे ने बताया कि इस स्पोर्ट्स ओलंपियाड का मकसद युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता लाना है। तीन दिनों तक अलग-अलग आयू वर्ग में लॉन टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मैच खेले गए। ये मैच टेनिस कोच रुपेंद्र चौहान, अर्जुन कुमार, बैडमिंट कोच कविता दिक्षित, दर्शन, टेबल टेनिस प्रविन निरपुजे और अंशुमान शर्मा की निगरानी में खेले गए। तीन दिनों तक चले इस ओलम्पियाड में 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।

ये रहे विनर्स

टेनिस में हेमिका,दिव्या, ईशा शर्मा, शिवांश अभिनव, दर्शित राघव , मनकीरत। टेबल टेनिस में उकता, सिद्ध, विशाल, करण एंड्रयू। बैडमिंटन में सानवी, राशि, उत्सव,कनिष्क को जीत मिली।

Social Share

Advertisement