सैमसंग गैलेक्सी M33 5G 2 अप्रैल को भारत में देगा दस्तक, दमदार बैटरी के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा
नई दिल्ली, 27 मार्च 2022/ सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज के नए फोन सैमसंग गैलेक्सी M33 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी M33 5G को भारत में 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। अमेजन पर फोन के लिए माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसके साथ 25W की चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन को 6GB+128GB और 8GB+128GB दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया जाएगा। अमेजन पर नोटिफाई का विकल्प भी आ रहा है।
बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा
गैलेक्सी M33 5G में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक होगा। इस फोन के साथ भी बॉक्स में चार्जर नहीं मिलने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G को भी लॉन्च कर चुकी है
सैमसंग ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी A53 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा इसमें कैमरे के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा गैलेक्सी A53 5G में 8GB रैम और 5 नैनोमीटर का एक्जिओनस 1280 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की शुरुआती कीमत 34,499 रुपए है।