• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर शहर टोटल अनलॉक, सारी बंदिशें हटी, मॉल, सिनेमा घर, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे

रायपुर शहर टोटल अनलॉक, सारी बंदिशें हटी, मॉल, सिनेमा घर, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे

3 years ago
180

Raipur Lockdown Latest News; Gol Sadar Bazar, Pandari, Malviya Road area now fully opened | खुलेंगी देशी शराब दुकानें, मॉल, सुपर मार्केट और सैलून; होटलों में 50 लोगों के साथ होंगे ...

रायपुर, 13 मार्च 2022/   छत्तीसगढ़ की राजधानी को अब पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है। रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन यानी कि मास्क लगाना, हाथों को बार-बार धोना जैसे नियम के पालन की अपील की है, ताकि अनलॉक की वजह से लोग लापरवाही न बरतें।

जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक अब रायपुर जिले के सभी मॉल, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, कार्यक्रम स्थल पूरी क्षमता के साथ चल सकेंगे।पिछले जनवरी महीने में इन जगहों पर लॉकडाउन और 50% क्षमता के साथ संचालित किए जाने जैसे नियम लागू किए गए थे। जिन्हें अब खत्म कर दिया गया है। अब 100% क्षमता के साथ यह सभी संस्थान चलाए जा सकेंगे।

रायपुर में 9 मरीज मिले

पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 35 में से रायपुर से नौ, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से एक, कोरबा से दो, सरगुजा से एक, कोरिया से तीन, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से तीन, बस्तर से एक, कोंडागांव से तीन और कांकेर से दो मामले हैं।

एक भी मौत नहीं

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 35 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 73 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस (Covid-19)से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

Social Share

Advertisement