- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सर्व आदिवासी समाज कल राजधानी में कर रहा है हुंकार रैली, कई बार चक्काजाम कर चुका है समाज
सर्व आदिवासी समाज कल राजधानी में कर रहा है हुंकार रैली, कई बार चक्काजाम कर चुका है समाज
रायपुर, 13 मार्च 2022/ सर्व आदिवासी समाज सोमवार को रायपुर में बड़ी सभा और प्रदर्शन करने जा रहा है। समाज ने हुंकार रैली, सभा और विधानसभा का घेराव का कार्यक्रम तय किया है। इसके लिए प्रदेश भर से लोग बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर इकट्ठा होंगे। आदिवासी समाज पिछले साल से कई बार इन चक्काजाम और बंद आयोजित कर चुका है।
सर्व आदिवासी समाज पोटाई गुट के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने बताया, अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए समाज पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है। जुलाई में ब्लॉक स्तरीय धरना-प्रदर्शन कर मांगे रखी गई थीं। सितम्बर में बंद और चक्काजाम आयोजित हुआ। बाद भी प्रदेश भर में महाबंद कराया गया। उसके बाद भी सरकार और प्रशासन के स्तर पर उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं की जा रही है। इसकी वजह से समाज में भारी आक्रोश है। रावटे ने बताया, 14 मार्च को समाज ने रायपुर में हुंकार रैली और सभा करने का फैसला किया है। इस दौरान विधानसभा घेराव की भी कोशिश की जाएगी।
इन मुद्दों पर आदिवासी समाज का आंदोलन
बीएस रावटे ने बताया, कई मुद्दों को लेकर सर्व आदिवासी समाज, सरकार से नाराज है। पेसा कानून, नक्सली समस्या, फर्जी मुठभेड़, जनजातियों के नामों में मात्रात्मक त्रुटि, पदोन्नति में आरक्षण, अनुसूचित क्षेत्रों में फर्जी तरीके से बनी नगर पंचायतें नाराजगी की प्रमुख वजह हैं। इसके अलावा, आदिवासी सलाहकार परिषद, पलायन, विस्थापन, वन अधिकार कानून और अधिग्रहण के समय उचित मुआवजा और पुनर्वास का मामला भी है।