• breaking
  • Chhattisgarh
  • बेरोजगारों के लिए रायपुर में प्लेसमेंट कैंप 28 को, अलग-अलग सेक्टर में मिलेगी नौकरी; 8 से 12 हजार रुपए मिलेगा वेतन

बेरोजगारों के लिए रायपुर में प्लेसमेंट कैंप 28 को, अलग-अलग सेक्टर में मिलेगी नौकरी; 8 से 12 हजार रुपए मिलेगा वेतन

3 years ago
167
Raipur Placement camp for employment in private sector on February 28

रायपुर, 27 फरवरी 2022/   काम की आस लिए भटक रहे युवाओं के लिए मौका है नौकरी हासिल करने का। कोरोना काल में बेरोजगार हो चुके युवाओं को फिर से करियर की नई शुरुआत करने का मौका मिलेगा। इस वजह से रायपुर में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहा है। इस में अलग-अलग सेक्टर में दर्जनों पदों पर नौकरियां मिलेंगी।

ये प्लेसमेंट कैंप 28 फरवरी को रायपुर में पुराने पुलिस मुख्यालय कैंपस में होगा, यहीं रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र भी है। अधिकारियों ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। इसमें ट्रेनर, डाटा एंट्री ऑपरेटर,ट्रेनर इलेक्ट्रिशियन/ ट्रेनी अपेरेल, कम्प्यूटर, डीटीपी., सेंटर हेड और मोबिलाजर पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह योग्यता होनी चाहिए

यहां कम्प्यूटर स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कोर्स में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं एवं 10वीं रखा गया है। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 0771-2443066 , असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के लिए 98939-61694, रिटेल सेल्स एसोशिएट के लिए 70007-20097 नंबर पर बात की जा सकती है।

8 से 12 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन
रोजगार केंद्र की तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इन पदों पर अनुभवी और योग्य आवेदक की भर्ती 8 से 12 हजार प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी। इन पदों के लिए भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक 28 फरवरी को अपनी शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुराने पुलिस मुख्यालय पहुंचना होगा।

स्किल डेवलपमेंट की फ्री ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रायपुर जिले में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें 3 से 4 माह के असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, रिटेल सेल्स एसोशिएट, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सेल्फ एंप्लॉयड टेलर कोर्स की निःशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी।

 

Social Share

Advertisement