• breaking
  • Mobile
  • क्या आप भी खरीदने की सोच रहे हैं Smartwatch? ये हैं 3 हजार रुपये से कम कीमत की स्मार्ट घड़ियां

क्या आप भी खरीदने की सोच रहे हैं Smartwatch? ये हैं 3 हजार रुपये से कम कीमत की स्मार्ट घड़ियां

3 years ago
164

Smart Watch Under 5000: कम बजट में खरीदें बेस्ट फीचर्स वाली स्मार्टवॉच

17 फरवरी 2022/   पहले की तुलना में टेक दुनिया में ज्यादा बढ़ोतरी में है। यहां एक से बढ़कर एक गैजेट्स आ चुके हैं। स्मार्टफोन (Smartphone) के अलावा स्मार्टवॉच (Smartwatch) की भी काफी मांग हैं। आजकल ज्यादातर लोग ऐसी स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) खरीदना पसंद करते हैं जो उनकी फिटनेस की ओर भी ध्यान दे और लाइफ को इजी बना दे। यूं तो बाजारों में कई ज्यादा कीमत में स्मार्टवॉच (Fitness Watch) मौजूद है, जिनकी कीमत 5 हजार से अधिक (Cheapest Smartwatch) ही होती है। अगर आप सस्ती कीमत में अच्छे स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो आइए आपको 3 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाली स्मार्टवॉच (Best and Cheapest smartwatch) के बारे में बताते हैं…

जिओनी स्टाइलफिट जीएसडब्ल्यू 5 प्रो (Gionee STYLFIT GSW5 Pro)

सस्ती स्मार्टवॉच की लिस्ट में Gionee STYLFIT GSW5 Pro का भी नाम शामिल है। इसकी कीमत 3 हजार रुपये से कम है। अगर आप जिओनी स्टाइलफिट जीएसडब्ल्यू5 प्रो स्मार्टवॉच खरीदेंगे तो ये आपको 2,099 रुपये की पड़ सकती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.69 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें फेसबुक नोटिफिकेशन,रिमोट कैमरा, वॉट्सऐप नोटिफिकेशन, 100 से अधिक वॉच फेस और स्लीप मॉनिटर फीचर्स मिलते हैं।

DIZO वॉच 2 (DIZO Watch 2)

रियलमी के सब ब्रांड DIZO Watch 2 की कीमत 2,699 रुपये है। इसमें 1.69 इंच का ब्राइट फुल टच स्क्रीन है। ये वॉच 15 स्पोर्टस मोड के साथ आती है। बात करें अन्य फीचर्स की तो इसमें 5एटीएम वॉटर रेसिस्टेंस, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन जैसे फीचर्स हैं। ये वॉच एक बार फुल चार्ज होने पर 10 दिन तक चल सकती है।

बॉट एक्सटेंड स्मार्टवॉच (boAt Xtend Smartwatch)

boAt एक्सटेंड स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का एचडी डिस्प्ले है। ये वॉच भी कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसमें वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा, मल्टीपल वॉच फेस, हार्ट और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स हैं। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इस वॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड्स हैं।

नॉइज कलरफिट बिरीओ स्मार्टवॉच (Noise Color Fit Brio Smartwatch)

नॉइज कलरफिट बिरीओ स्मार्टवॉच में 1.52 इंच का ट्रू व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसकी कीमत भी 2,999 रुपये है। इस घड़ी का वजन 30 ग्राम के करीब है। इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस है।

Social Share

Advertisement