ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल फेस मास्क और स्क्रब, मिलेंगे ढेरों फायदे
11 फरवरी 2022/ वैलेंटाइन-डे सभी कपल्स इस दिन को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। हालांकि इस बार का वैलेंटाइन-डे भी पिछले साल की तरह कोरोना (Corona) के डर से मुक्त नहीं हुआ है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वैलेंटाइन-डे सेलिब्रेट (Valentine Day Celebration) ही ना किया जाए। कुछ एहतियात और सावधानियों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया जा सकता है। जाहिर है, जब आप इस दिन को सेलिब्रेट करेंगी, तो मेकअप, आउटफिट (Make-up and Outfit for Valentine Day Celebration) का पूरा ख्याल रखेंगी। लेकिन इसके पहले जरूरी है कि आप अपनी स्किन (Skin Care) का भी पूरा ध्यान रखें। इसके लिए मार्केट से स्किन प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है। आप होममेड मास्क, फेस पैक और स्क्रब की हेल्प से ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
मलाई-हल्दी फेस पैक
हल्दी और मलाई का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लें। इन्हें अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को फेस पर लगाएं। दस मिनट के लिए यूं ही रहने दें। सूखने पर सादे पानी से फेस धो लें। इससे आपकी स्किन क्लीन हो जाएगी और चेहरा ग्लो करने लगेगा। आप चाहें तो इस मिश्रण में चंदन का भी यूज कर सकती हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए इस मिश्रण को डेली अप्लाई करें।
अखरोट-शहद-दही फेस स्क्रब
अखरोट, शहद और दही से बेहतरीन स्क्रब तैयार होता है। इसे बनाने के लिए आप अखरोट के पाउडर में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। यह तैयार मिश्रण फेशियल स्क्रब की तरह काम करेगा। इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पेस्ट को फेस पर लगाएं। इसके बाद सर्कुलर मोशन में फेस की मसाज करें। कुछ देर मसाज के बाद मिश्रण को फेस पर लगे रहने दें। मिश्रण सूखने पर सादे पानी से फेस धो लें। इससे डेड सेल्स रिमूव होती हैं, जिससे स्किन ग्लोइंग और स्मूद नजर आती है।
करी पत्ता-दही-गुलाब जल फेस पैक
थोड़े से करी पत्तों को दो चम्मच चोकर, दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दही में मिलाएं। ध्यान रखें कि पेस्ट गाढ़ा हो ताकि वह लगाने के दौरान टपके नहीं। इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें। इस बात का ख्याल रखें कि पेस्ट आंखों और होंठों पर ना लगे। आधे घंटे तक मिश्रण को चेहरे पर लगे रहने दें, इसके बाद चेहरा धो लें। आपका स्किन क्लीन नजर आएगी।
सेब-पका पपीता-केला फेस पैक
ग्लोइंग स्किन के लिए फ्रूट फेस पैक भी बहुत यूजफुल होते हैं। नेचुरल फ्रूट फेस पैक बनाने के लिए एक सेब को पीस लें। इसे पपीते के पल्प और केले के साथ मिक्स कर लें। आप चाहें तो इस मिश्रण में थोड़ा सा दही और नीबू का रस भी मिला सकती हैं। अब इस मिश्रण को अपने फेस पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद फेस वॉश कर लें। इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है, डार्कनेस कम होती है और स्किन सॉफ्ट होती है।
मुल्तानी मिट्टी-गुलाब जल फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी में जरूरत अनुसार गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को होंठों और आंखों के आस-पास के हिस्से को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लें। पेस्ट सूखने पर फेस को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है। मिक्स स्किन वाली महिलाएं इस पेस्ट को उसी हिस्से में लगाएं, फेस का जो पार्ट ज्यादा ऑयली है। पेस्ट सूखने पर फेस वॉश कर लें। स्किन खिली-खिली नजर आएगी।