Voter ID Card में ऑनलाइन बदल सकते हैं घर का पता, बस फॉलो करने होंगे ये सिंपल स्टेप्स
08 फरवरी 2022/ देश के कई राज्यों में चुनावी माहौल छाया हुआ है और ऐसे में वोटिंग के लिए वोटर आईडी कार्ड सबसे महत्वपूर्ण है. वैसे भी वोटर आईडी एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी उपयोग किया जाता है. (Voter ID Card Changes) लेकिन वोटर आईडी बनवाते समय यदि उसमें एड्रेस गलत हो गया है या Voter ID Card में अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तकनीक के इस युग में आप घर बैठे चंद मिनटों में Voter ID Card में अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं. यहां हम आपको Voter ID Card में एड्रेस बदलने के कुछ टिप्स बता रहे हैं.
Voter ID Card में सही एड्रेस होना बेहद जरूरी है क्योंकि देशभर में इसे एक महत्वपूर्ण एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. यदि इसमें एड्रेस ही गलत हो जाए तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं Voter ID Card में ऑनलाइन घर का पता कैसे बदला जा सकता है?
फॉलो करें ये टिप्स
Voter ID Card में कोई भी बदलाव करने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in ओपना करना है.
यदि पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर लॉगइन करें, इसके बाद ही आप पोर्टल पर मौजूद सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.
वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Migration to another Place पर क्लिक करना है.
यदि आप अपने वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस बदलना चाहते हैं Self के विकल्प को सिलेक्ट करें और परिवार के किसी सदस्य के आईडी में बदलाव के लिए आपको Family का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.
इसके बाद स्क्रीन पर Form 6 ओपन होगा. उसमें एड्रेस बदलने के लिए कुछ डिटेल मांगी जाएगी.
सभी डिटेल भरने के बाद आपको कंफर्मेशन के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका नया वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा.