• breaking
  • Chhattisgarh
  • आदित्येश्वर निर्विरोध निर्वाचित:सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे; न किसी ने नामांकन भरा, न भाजपा समर्थित सदस्य पहुंचे

आदित्येश्वर निर्विरोध निर्वाचित:सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे; न किसी ने नामांकन भरा, न भाजपा समर्थित सदस्य पहुंचे

3 years ago
169
जिला पंचायत चुनाव में उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद समर्थकों ने आदित्येश्वर को कंधो पर उठा लिया। - Dainik Bhaskar

अंबिकापुर, 08 फरवरी 2022/   छत्तीसगढ़ की सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था और न ही निर्वाचन के दौरान भाजपा समर्थित तीनों जिला पंचायत सदस्य पहुंचे। आदित्येश्वर का एकमात्र नामांकन होने पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया।

14 सदस्यीय सरगुजा जिला पंचायत में 11 कांग्रेस और 3 भाजपा के सदस्य हैं। पंचायत के उपाध्यक्ष का पद करीब एक साल से राकेश गुप्ता के त्याग पत्र देने के बाद से रिक्त था। उन्होंने 21 मार्च को इस्तीफा दिया था, जिसे 6 अप्रैल को स्वीकार किया गया। इसके बाद से ही पद खाली था, लेकिन चुनाव को लेकर कुछ तय नहीं हो पा रहा था। इसका कारण स्पष्ट नहीं है।

जब कांग्रेसियों को आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के निर्विरोध चुने जाने की जानकारी मिली तो सभी जिला पंचायत के बाहर पहुंचे। उन्होंने सिंहदेव का स्वागत किया व उन्हें लेकर राजीव भवन पहुंचे। इससे पहले के उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता को भी सिंहदेव का करीबी माना जाता था। उनके इस्तीफे के बाद यह कयास पहले से ही थे कि राजपरिवार का ही कोई सदस्य इस पर बैठेगा।

इसलिए 3 सदस्य बागी नहीं बन सकें
पूरे दिन चर्चा रही कि कांग्रेस समर्थित 3 जिपं सदस्य सरगुजा में दूसरे गुट के हैं और वे भाजपा से किसी भी सदस्य के उम्मीदवार बनने व नामांकन दाखिल करने पर उसके पक्ष में वोट कर सकते हैं, लेकिन भाजपा समर्थित एक इलाज के लिए बनारस तो बाकी दो सदस्य जिला पंचायत ही नहीं पहुंचे थे।

एक्शन प्लान बनाकर राज्य व केंद्र को भेजेंगे
राजीव गांधी भवन में आदित्येश्वर सिंहदेव ने कहा कि नल जल योजना, अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य जरूरी दूसरी योजनाओं को गति देने के लिए काम करेंगे। इसके लिए एक्शन प्लान तैयार कर राज्य सरकार और केंद्र को अवगत कराया जाएगा, ताकि बजट की कमी को भी पूरा किया जा सके। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का काम जो पैसे के अभाव में डेढ़ साल से अटका हुआ है, उसके लिए भी राज्य सरकार पैसा देने वाली है।

Social Share

Advertisement